भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट पर कोरोना का खतरा, ब्रिस्बेन में नए स्ट्रेन मिलने से हड़कंप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट पर नए स्ट्रेन के बादल मंडरा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच 15 जनवरी से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। जानकारी के अनुसार ब्रिस्बेन के एक क्वारंटीन होटल का कर्मचारी ब्रिटेन के नए कोविड-19 स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया, जिसके कारण क्वींसलैंड सरकार ने तीन दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। लॉकडाउन आज से सोमवार शाम छह बजे तक लागू रहेगा। इसी के साथ ही सरकार ने संकेत दिए हैं कि अगर संक्रमण फैलता है तो वे लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकते हैं। दूसरी तरफ बीसीसीआई ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पत्र लिखकर ब्रिस्बेन में क्वारंटीन नियमों में छूट की मांग की।

About Post Author