बिहार में सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां 31 मई तक रद्द

काजल शर्मा
देश के कई राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना को काबू में करने के लिए बिहार सरकार ने सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ, संविदा कर्मी, जीएनएम सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियों को इस महीने के अन्त तक रद्द करने का आदेश दिया है। इससे पहले भी बिहार सरकार ने सभी छुट्टियों को 30 अप्रैल तक रद्द किया गया था। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने सभी सिविल सर्जन को छुट्टियों से संबधित निर्देश दे दिए हैं। सिविल सर्जन डॉ. एमपी गुप्ता ने बताया कि चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं ले सकेंगे। उन्होनें बताया कि विशेष स्थिति में उच्च अधिकारी अवकाश संबंधी आवेदन पर विचार कर सकते हैं। इसके बाद ही अवकाश को स्वीकृत किया जाएगा।