बजट भाषण में क्रिकेट टीम इंडिया के चर्चे, वित्त मंत्री बोली- क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र के रूप में महसूस की गई खुशी को याद कर सकती हूं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट भाषण के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की तारीफ करते हुए इसे ‘बहुत शानदार’ करार दिया है। सीतारमण ने कहा, ‘‘मैं मदद तो नहीं कर सकती, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हालिया शानदार सफलता के बाद एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र के रूप में महसूस की गई खुशी को याद कर सकती हूं। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में शानदार सफलता हमें भारत के लोगों की अंतर्निहित ताकत की याद दिलाती है।’’ इससे पहले एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम की कड़ी मेहनत और टीम वर्क प्रेरणादायक है।