फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, इस सप्ताह जमकर होगी बारिश

देश के कई राज्यों में बाढ़ से हाल बेहाल है। मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। भारत में मौसम को लेकर आने वाले दिनों का ताजा अपडेट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा समेत उससे जुड़े राज्यों और उत्तराखंड में लगातार बारिश होती रहेगी। कहा गया कि इन क्षेत्रों में तेज बारिश और बिजली भी कड़कने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने इन सभी उपखंडों में शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जैसे-जैसे पूर्वी छोर धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगा, पूर्वोत्तर भारत में अगले सप्ताह बारिश तेज होगी। अगले पांच दिनों के लिए, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 200 मिमी से अधिक वर्षा होने की संभावना है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे