फिर गिरा सोने चांदी का भाव, तीन महीने से लगातार घट रही हैं कीमतें

बीते कुछ दिनों से पीली धातु की कीमत लगातार घट रही है। यह समय सोना खरीदने का बेहतरीन मौका कहा जा रहा है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अभी सोने की कीमत में और कमी आएगी। हालांकि त्योहारी सीजन में रेट में फिर बढोत्तरी देखने को मिल सकती है। राजधानी दिल्ली में सोने के दाम 44,059 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं चांदी की कीमत 65,958 रुपए प्रति किलोग्राम है।
सोने की कीमतों में बढ़ोत्त री, देश में गोल्ड ईटीएफएस के द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका पर भी निर्भर करता है। जब गोल्डक ईटीएफ खरीदते हैं तो यह इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों के बढ़ने का कारण बनता है जो अंतत: सोने की कीमतों पर असर डालता है। बहुत से लोगों का मानना है कि अभी सोना खरीदने में कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए क्योंकि दाम अभी और कम हो सकते हैं।
पिछले तीन महीनों से सोने चांदी के भाव लगातार गिर रहे हैं। 13 जनवरी को 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 49460 रुपये थी। लेकिन 13 फरवरी को यह रेट 2 हज़ार से ज़्यादा गिरकर 47340 पर आ गई। बात आज की करें तो आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 44,059 के आसपास है।

About Post Author