पॉलिसी बाजार के निवेशकों को हो सकता है बड़ा फायदा

पॉलिसी

देश के पॉलिसी बाजारों के निवेशकों का बड़ा पायदा होगा। कंपनी के शेयर्स 17.3 पसीदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए है। आईपीओ में एख शेयर की कीमत 980 रुपए निर्धारित की गई। जबकि बीएसई पर सेयर्स की कीमत 1150 रुपए है। Policybazaar और Paisabazaar.com ऑपरेट करने वाली कंपनी है। कंपनी के शेयर्स 17.3 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में एक शेयर की कीमत 980 रुपये थी. वहीं, बीएसई पर कंपनी के शेयर्स 1150 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। निवेशकों को प्रति शेयर 170 रुपये का फायदा हुआ है। 16.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ।


आपको बता दें PB फिनटेक के आईपीओ को 16.58 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए शेयर्स से 5,625 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 से 3 नवंबर 2021 को ओपन हुआ था। पीबी फिनटेक के आईपीओ का प्राइस बैंड 940 से 980 रुपये तय किया था। निवशकों को एक लॉट साइज में 15 शेयर्स मिले थे। NSE के मुताबिक निवेशकों ने इस IPO पर 3,45,12,186 शेयरों की तुलना में 57,23,84,100 शेयरों के लिए बोली लगाई थी।


इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल पॉलिसीबाजार समेत दूसरी कंपनियों के प्रमोट करने में करेगी। इसके अलावा ग्राहकों को बढ़ाने के लिए भी 375 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी फंड के पैसों का इस्तेमाल कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में भी करेगी।

आपको बता दें नवंबर महीना आईपीओ से भरा रहा है। इस महीने पेटीएम, पॉलिसी बाजार जैसी कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुए हैं और जल्द ही पेटीएम के आईपीओ की बाजार में लिस्टिंग होने वाली है। इस महीने अलग-अलग सेक्टर की आठ कंपनियों के आईपीओ बाजार में आए हैं।

About Post Author