पाकिस्तान की घुसपैठ नाकाम, भारतीय सेना ने पीओके में बरसाये बम

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जब से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया है, वह सीमा पर लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। भारतीय सेना की तरफ से बुधवार को बताया गया है कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने 12-13 सितंबर को पीओके की तरफ से कश्मीर में घुसपेठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर की मदद से बम गिराकर मार दिया।

एएनआई न्यूज एजेंसी ने भारतीय सेना के हवाले से इस घटना का एक वीडियों भी पोस्ट किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से भारतीय सेना आतंकियों पर बम बरसा रही है। भारतीय सेना की तरफ से पिछले एक महीनें में घुसपैठ की 15 कोशिशों को नाकाम किया जा चुका है। सेना की इस कार्रवाई में 5 से लेकर 7 आतंकी मारे जा चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार जब से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया है तब से पाकिस्तान की सेना और आतंकी घाटी में बीएटी ऑपरेशन चला रही है। इसके लिए पाक सेना की तरफ से पीओके में फिर से आतंकी कैंपों को शुरू कर दिया गया है।

About Post Author