पर्यावरण संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी: जी एस मीना

(पूर्वी दिल्ली) दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा संजय झील में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 500 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर दिल्ली विकास प्राधिकरण हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर जी एस मीना ने कहा कि संजय झील को हरा-भरा करने का अभियान विगत दो-तीन वर्षों से काफी जोरों पर चल रहा है। जहां इस झील के पूर्वी हिस्से में कूड़े का पहाड़ गंदगी हुआ करता था आज वहां हम लोगों ने हजारों पौधे लगाकर इसे हर भरा किया है और यह कार्य आगे भी चलता रहेगा। आज वहां पर नीम, पीपल, बरगद, अर्जुन के औषधीय पौधे लगाए गए वहीं पार्क की सुंदरता के लिए फाईकस के पौधे भी लगाए गए। जी एस मीना का कहना है कि यहां हम लोगों ने रोज गार्डन, कैक्टस गार्डन और भी कई सारे गार्डेंस तैयार किए हैं अब आगे हम सब लोग यहां औषधीय पौधे का गार्डन बनाने जा रहे हैं। उनका कहना है कि यह कार्य डीडीए हार्टिकल्चर प्रिंसिपल कमिश्नर राजीव कुमार तिवारी के प्रेरणा से संभव हो पा रहा है। पूरी टीम मिलकर साथ दे रही है जिस कारण यहां चारों तरफ आप को हरियाली और खिले हुए फूल दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट को लगाकर यहां जल संरक्षण का कार्य किया गया है जिससे संजय झील में पूरी तरह पानी लबालब भरा हुआ है और इसी पानी से सिंचाई का भी कार्य हो रहा है। सेक्शन ऑफिसर अभिषेक पाटीदार यहां पूरी मुस्तैदी से इस कार्य को कर रहे हैं। मीना ने कहा की अभिषेक के दूर दृष्टि और मेहनत के कारण संजय झील पूरी तरह से हरा भरा हो चुका है। इस अवसर पर सेवा दिल्ली के सचिव राकेश कुमार जन अधिकार के राकेश कुमार यादव आदि लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

About Post Author