नेशनल हेराल्ड केस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनिया और राहुल गांधी से मांगा जबाव, धोखाधड़ी और अनुचित तरीके से धन प्राप्त करने का है आरोप

नेशनल हेराल्ड माममें में दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी से जवाब मांगा है। यह जबाव बीजेपी के सांसद सुब्रमणयम स्वामी की याचिका पर मांगा गया है। स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस में निचली अदालत के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी हुई है। निचली अदालत ने सुब्रमणयम स्वामी उनकी याचिका में पेश किए गए प्रमुख सबूतों के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और इस केस से संबंधित दूसरे लोगों के खिलाफ केस चलाने से इंकार कर दिया था। न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने सोनिया और राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और ‘यंग इंडिया’ (वायआई) से 12 अप्रैल तक स्वामी की याचिका पर जवाब देने को कहा। बता दें कि सुब्रमणयम स्वामी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा अन्य लोगों पर नेशनल हेराल्ड के जरिए धोखाधड़ी एवं अनुचित तरीके से धन प्राप्त करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

About Post Author