त्योहारों के दौरान बढ़ेगा कोरोना का खतरा, केंद्र ने किया सावधान

कोरोना के मामलो में बीते कुछ दिनों से काफी इजाफा हो रहा है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगामी त्योहारों में बढ़ते संक्रमण के प्रति सावधान किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने साफ कर दिया है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। उन्होंने राज्य सरकारों को टीकाकरण की गति बढ़ान साथ ही दूसरे डोज पर जोर देने को कहा है। बता दें, राजेश भूषण ने आने वाले त्योहारों को लेकर कहा है कि त्योहारों के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकना अहम होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्यों के पास वैक्सीन के पर्याप्त डोज उपलब्ध हैं। वहीं, गुरुवार की सुबह भी राज्यों के पास तीन करोड़ 77 लाख डोज उपलब्ध थीं। इसी सिलसिले में सभी राज्यों को एक करोड़ तीन लाख डोज जल्द ही राज्यों को मिलने वाली हैं।

About Post Author