तीन पार्टियो का राष्ट्रीय दर्जा रहेगा बरकरार, चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत

2019 के आम चुनावो में भाकपा, तृणमूल काग्रेस और राकांपा का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। जिसके बाद इन पार्टियों को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता से निरस्त करने का फैसला लिया गया था। बुधवार को आयोग के सूत्रों ने बताया कि तीनों पार्टीयो के अनुरोध पर यह फैसला टाल दिया गया है।

तीनों पार्टियों ने आयोग से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे निश्चित रुप से सुधार होगा। सूत्र ने कहा, हमने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है और फैसला टाल दिया है। चुनाव आयोग का नियम है कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए कम से कम चार राज्यों मे राज्य पार्टी की मान्यता होना जरूरी है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे