ट्रंप के बाद ब्राजील के राष्ट्रषपति बोल्सोनारो की धमकी, छोड़ सकते हैं डब्ल्यूएचओ की सदस्यता

अमेरिका के बाद अब ब्राजील के राष्ट्र पति जेयर बोल्सोनारो ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की बॉडी पर “पक्षपातपूर्ण” और “राजनीतिक” होने का आरोप लगाते हुए अपने देश को इससे निकाल लेने की धमकी दी है। उन्होंने आगे कहा है कि ब्राजील इस मुद्दे पर विचार करेगा, जबतक डब्लूएचओ पक्षपातपूर्ण राजनीतिक संगठन बनना नहीं छोड देता है। बता दें कि ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ब्राजील के लोगों का मानना है कि राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने समय रहते देश में लॉकडाउन नहीं लगाया। लॉकडाउन के बारे में ब्राजील के राष्ट्रपति का मानना है कि अगर देश में इसको लागू किया गया तो कोरोना से ज्यादा मौत बेरोजगारी और भूखमरी से हो जाएंगी। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 68,79,502 तक पहुंच गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा भी 3,98,737 हो गया है। वहीं बोल्सोनारो ने डब्लूएचओ को उस दिन धमकी दी है जब ब्राजील में रिकार्ड 1005 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। इस समय कोरोना के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

About Post Author