टीम इंडिया को करारा झटका, अभ्यास के दौरान केएल राहुल की कलाई में चोट, पूरी सीरीज से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को भी बड़ा झटका लगा है। मेहमान टीम के धुरंदर बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे अगले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी आज बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए दी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि अभ्यास के दौरान जब राहुल बल्लेबाजी करते समय उनकी बाई कलाई में चोट लग गई। यह घटना शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हुई। केएल राहुल को इस चोट से पूरी तरह उबरने के लिए कम से कम 21 दिनों का समय लगेगा।