ज्यादा सेल्फी पोस्ट करने वालों में होती हैं आत्मविश्वास की कमी।

सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर ज्यादातर सेल्फी पोस्ट करने वाले लोगों को कम सफल और ज्यादा खुदगर्ज माना जाता है। वॉशिंगटन स्टेट यूनवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कई लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट का जायज़ा लिया। शोधकर्ताओं का मकसद यह जानना था कि लोगों का अपने अलवा दूसरे के व्यक्तित्व के प्रति पहला प्रभाव कैसा होता है। खोज में यह पाया गया कि ज्यादा सेल्फी पोस्ट करने वालों की क्षमता का उनके सेल्फी से विपरित संबंध का था। वही कम सेल्फी पोस्ट करने वालों को काफी अच्छी रेटिंग दी गई। ज्यादा सेल्फी लेने वाले लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, और नए प्रयासों से दूर भागते हैं।

उनकी तुलना में वे लोग काफी आत्मविश्वासी और खुले विचार के होते हैं जो दूसरों से फोटो खिचवाते हैं। शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि सेल्फी पोस्ट करने वालों के प्रति लोगों में नकारात्मक भावनाएं थी वहीं फोटो पोस्ट करने वालों के प्रति सकारात्मक भावनाएं देखने को मिली।

About Post Author