जोकोविच 9वीं बार बने मेलबर्न के बादशाह, मेदवेदेव को हराकर 18वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मेलबोर्न पार्क में अपनी श्रेष्ठता का परचम फिर फहराते हुए रूस के डेनिल मेदवेदेव को रविवार को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से हराकर रिकॉर्ड नौंवीं बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। टॉप सीड और गत दो बार के विजेता जोकोविच ने चौथी सीड मेदवेदेव को एक घंटे 53 मिनट में हराकर खिताबी हैट्रिक पूरी की और नौंवीं बार यह खिताब अपने नाम किया। जोकोविच ने जीत हासिल करते ही विजयी हुंकार के साथ इसका जश्न बनाया। जोकोविच का यह 18वां ग्रैंड स्लेम खिताब है और वह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लेम खिताब के विश्व रिकॉर्ड से दो खिताब पीछे रह गए हैं। जोकोविच इसके साथ ही एक ग्रैंड स्लेम को नौ बार जीतने वाले नडाल के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल ने फ्रेंच ओपन को 13 बार जीता है। जोकोविच ने 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 में यह खिताब जीता है। उन्होंने इसके अलावा एक बार फ्रेंच ओपन, पांच बार विम्बलडन और तीन बार यूएस ओपन का खिताब जीता है।

About Post Author