गाजियाबाद के हर सातवें घर में मिल रहा डेंगू का लार्वा

जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 161 हो गई है। वहीं, चिंता वाली बात यह है कि इस बुखार को फैलाने वाले एडीज मच्छर का लार्वा हर सातवें घर में मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 16,868 घरों में सर्वे किया तो 1335 घरों में यह लार्वा मिला। पहले इंदिरापुरम, वैशाली और कौशांबी में ही लार्वा मिल रहा था, अब मुरादनगर, डासना, मोदीनगर, लोनी में भी यह लार्वा पाया गया है। शहर के साथ अब कस्बों और गांवों से भी डेंगू के मरीज आ रहे हैं।
बता दें कि रविवार को 1460 घरों का सर्वे किया गया। इनमें 179 स्थानों पर लार्वा मिला। सभी जगह छतों, गमलों, पक्षियों के बर्तन के पात्रों में मिले पानी में लार्वा पनपा। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों से कहा है कि वे पानी को एक जगह पर जमा न होने दें। लार्वा मिलने पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को की सुविधा के मद्देनजर हेल्प लाइन नंबर 0120-4186453 जारी किया है साथ ही आप इमेल dmogzb@rediffmail.co.in या idspupgzb@gmail.com पर मेल कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।

About Post Author