गांव से लेकर शहर तक घर-घर जले दीप, महेंद्र सिंह नागर की उपस्थिति में नोएडा की ईस्ट सफायर सोसाइटी में भी जश्न

राजतिलक शर्मा

अयोध्या में बुधवार को भव्य राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन के बाद शिलान्यास किया। अब मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसी के साथ पूरे देश में हर तरफ दिवाली मनाई गई। वहीं दिवाली जैस नजारा नोएडा के सेक्टर 45 स्थित ईस्ट सफायर सोसाइटी में भी देखने को मिला। ईस्ट सफायर सोसाइटी के प्रमुख अशोक शर्मा और नंदन मिश्रा ने बताया कि सोसाइटी के सभी लोगों के सहयोग से मंदिर परिसर में 1000 दीप प्रज्वलित कर लोगों ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर शिलान्यास को लेकर खुशी मनाई। इस दौरान प्रसाद के रूप में लड्डूओं का भी वितरण किया गया और सभी लोगों ने अपने घरों पर भी घी के दीये जलाए।

इस विशेष मौके पर सोसाइटी की तरफ से भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। इस दौरान महेंद्र सिंह नागर ने कहा कि आज हम सभी के लिए यह खुशी का मौका है। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने बलिदान दिया है। इन लोगों के त्याग और बलिदान की वजह से आज अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की शुरूआत हुई है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुमन चौधरी, प्राचीन शनि मंदिर के पुजारी हरिओम दिक्षित , भाजपा के युवा नेता नीरज डागर ,सेक्टर 99 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा, गौरव शर्मा, विकास चौधरी, नरेश, मनीष मिश्रा, मांगेराम, विजय कुमार, पीयूष सिंह सहित नारी शक्ति के रूप में अनेक महिलाएं भी शामिल रहीं।

About Post Author