गर्मी में गुलाबजल को इस तरह करें यूज, दूर हो जाएंगे मुंहासे

गर्मियों में कई लोगों को चेहरे पर पिंपल्स निकलने लगते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे पसीना, तैलीय त्वचा, पानी की कमी, पेट की गर्मी आदि लेकिन इसके लिए परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। सिर्फ गुलाबजल का सही तरीके से उपयोग करके ही इस समस्या से जल्द ही छुटकारा पाया जा सकता है। पिंपल्स से छुटकारा मिलने के साथ ही गुलाबजल के इस्तेमाल से चेहरे पर निखार भी आने लगता है। आइए जानते हैं गुलाबजल का इस्तेमाल करने के सही तरीके –

नींबू के साथ-
इस मौसम में नींबू आसानी से उपलब्ध होता है। नींबू का गुलाबजल के साथ उपयोग करने पर चेहरे के मुंहासे दूर होने लगते हैं क्योंकि नींबू में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। साथ ही पिंपल्स से होने वाले दाग-धब्बे भी इसके उपयोग से मिट जाते हैं। नींबू-गुलाबजल लगाने पर यदि त्वचा लाल होती है या खुजली होती है तो इसके उपयोग से बचें।

मुल्तानी मिट्टी के साथ-
गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाबजल लगाना इसलिए भी अच्छा लगता है क्योंकि इससे चेहरे को शीतलता मिलती है। तैलीय त्वचा के लिए तो यह उपाय बहुत लाभदायक है। इस मिश्रण को लगाने से चेहरे का अतिरिक्त तेल और अशुद्धियां निकली जाती है, जिस वजह से जल्दी ही पिंपल्स भी बैठने लगते हैं।

गुलाबजल के साथ ग्लिसरीन-
गुलाबजल को ग्लिसरीन के साथ मिलाकर रखें और इसे रात के समय चेहरे पर लगाएं। यह पिंपल्स को तो हटाएगा ही धीरे-धीरे दाग-धब्बे भी मिटाएगा लेकिन इस मिश्रण को तब न लगाएं, जब आप घर से बाहर कहीं जा रहे हों क्योंकि यह थोड़ा चिपचिपा होता है जिससे कि चेहरे पर धूल- मिट्टी चिपक सकती और पिंपल्स की समस्या और भी बढ़ सकती है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे