कोविड के संकट काल में महिला समाज सेविका हेमा पुरोहित ने अन्नपूर्णा रसोई से हजारों गरीबों की मिटाई भूख

कोरोना के संकट काल में समाज के कई लोग मसीहा बनकर जरूरतमंदो की मदद करने के लिए सामने आए हैं। ऐसी ही महिला कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष (समाज सेविका देहरादून उत्तराखंड) हेमा पुरोहित ने अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से हजारों गरीबों की भूख मिटाने का काम शुरू किया है। बता दें कि इस कार्य को विगत 21 दिनों से लगातार किया जा रहा है। हेमा का कहना है कि जनपद व क्षेत्र में किसी भी जिंदगी को भूख से नहीं जूझने देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी करवाया। जिन परिवारों के कच्चे राशन की आवश्यकता है उनको राशन पहुंचाया। समाज सेविका का कहना है कि इसमें मेरा कोई स्वार्थ नहीं है बल्कि इस सेवा का भाव गरीब जिंदगी बचाना और उनकी दुआए प्राप्त करना है। जिस परिवार में कोई बनाने वाला नहीं है वहां टिफिन सेवा की जा रही है। 50 से अधिक परिवारों को घर पर बना हुए भोजन भेजा जा रहा है। आज इस संकट की घड़ी में मदद के हाथ बढ़ाने वाला मसीहा है। सुख दुख में शामिल होकर जरूरतमंद लोगों की मदद करना इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती है।

About Post Author