आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 13 यात्री घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक डौकी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई, जिसमें करीब 75 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी। रात करीब 12 बजे बस के अचानक पिछला टायर निकल गया जिससे ड्राइवर बस को काबू करने में असमर्थ हो गया। बस पलटकर एक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सवारियों को बस से बाहर निकाला।
थाना प्रभारी डौकी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में 12 वर्षीय महक, 8 वर्षीय अनिकेत, 35 वर्षीय गीता, 32 वर्षीय अनीता, 45 वर्षीय गुलाश्री, 32 वर्षीय माधवी, 25 वर्षीय रहीस, 42 वर्षीय महेंद्र, 22 वर्षीय अंकित और 24 वर्षीय रमाकांत जख्मी हुए हैं। इनका उपचार मेडिकल में किया जा रहा है।

About Post Author