कोरोना ने कमांडो फोर्स एनएसजी कमांडर की ली जान, बीके झा ने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में तोड़ा दम

Members of India's National Security Guard stand guard outside the Mahatma Gandhi memorial before the arrival of U.S. President Barack Obama at Rajghat in New Delhi January 25, 2015. In a glow of bonhomie, Obama and Indian Prime Minister Narendra Modi worked on a series of bilateral agreements at a summit on Sunday that both sides hope will establish an enduring strategic partnership. REUTERS/Stringer (INDIA - Tags: POLITICS) - RTR4MSWO

कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप से लोग दहशत में हैं। यह अब बेहद अनुशासित रहकर देश की सुरक्षा करने वाले जांबाजों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, एनएसजी के एक वरिष्ठ कमांडर का बुधवार को निधन हो गया। ग्रुप कमांडर बीके झा को कोरोना संक्रमित होने के बाद ग्रेटर नोएडा के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सीएपीएफ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। 53 वर्षीय झा बीएसएफ कैडर के 1993 बैच के अधिकारी थे। वह बिहार के रहने वाले थे। 2018 में प्रतिनियुक्ति पर वह एनएसजी में शामिल हुए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दोनों बलों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट से उनके निधन पर शोक जताया है। सोमवार तक एनएसजी में कोरोना संक्रमण के 430 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 382,315 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 51,880 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में 44,631 और केरल में 37,190 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 3,780 लोगों के मरने की सूचना सामने आई है।

About Post Author