कोरोना काल के समय अनाथ हुए छात्रों से फीस नहीं लेगी सीबीएसई

सीबीएसई ने अनाथ छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। ऐसे छात्रों जिनके माता-पिता की कोरोना काल में मृत्यु हुई है सीबीएसई परीक्षा शुल्क नहीं लेगी। इसके अलावा सीबीएसई इन सब छात्रों से रजिस्ट्रेशन फीस भी नहीं लेगी। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना काल के समय में अपने माता पिता को खोने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों से सीबीएसई परीक्षा और पंजीकरण शुल्क नहीं लेगी। इसके बाद सीबीएसई ने अपने सभी स्कूलों से यह भी कहा है कि वो कोरोना काल में अनाथ हुए छात्रों के नाम की लिस्ट बनाए।
बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के कारण देश पर बुरा प्रभाव पड़ा है। इसके कारण छात्रों पर भी इसका गहरा असर पड़ा है। ऐसे में बोर्ड की ओर से यह फैसला लिया गया है कि उन छात्रों से परीक्षा शुल्क और रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा जो पहले ही अपने माता-पिता को को चुके हैं।

About Post Author