आठ माह के बच्चे को अकेला छोड़ दंपत्ति ने मौत को लगाया गले, जांच में जुटी पुलिस

धनंजय चौहान
मां-बाप इतने पत्थर दिल भी हो सकते है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपने आठ महीनें के बच्चे को छोड़कर पति-पत्नी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में। गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित ज्ञानखंड-1 में निखिल और उसकी पत्नी ने अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया है कि फांसी लगाने से पहले पल्लवी ने अपनी बहन को मैसेज कर कहा कि तुम जल्दी आ जाओ घर पर बच्चा अकेला है। मैसेज करने के बाद पति निखिल ने बेडरूम में और पत्नी ने ड्राइंग रूम में फांसी लगा लगी। पुलिस अब इस मामले को कई एंगल से जांच कर रही है।