आईफोन 13 के 4 बेस्ट मॉडल हुए लॉन्च, “दम मारो दम” की धुन ने मचाया धमाल

दुनिया की मशहूर कंपनियों में एक एप्पल ने एक वर्चुअल लॉन्च इवेंट के दौरान आईफोन 13 प्रो की सिरीज लॉन्च की है। सिरीज में वीडियो दम मारो दम काफी धमाल मचा रहा है। दरअसल ये धुन साल 1971 में बनी फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा की है। इसमें एक्टर और डायरेक्टर देवानंद ठाकुर थे साथ ही अभिनेत्री जीनत अमान थी। हाल ही में दम मारों दम की लॉन्चिंग धुन से आईफोन13 प्रो को देखकर अभिनेत्री जीनत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 1971 के बाद फिर से मेरे संगीत की धुन गूंज रही है। जानकारी के अनुसार आईफोन 12 के के मॉडल पर इसे तैयार किया गया है। दरअसल आईफोन 13 परो में 4 मॉडल तैयार हुए है। जिसमें आईफोन13, आईफोन13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स को लॉन्च किया गया है। चारों मॉडल आईफोन 12 की सेम स्कीन साइज औऱ सेम डिजाइन के है। हालांकि बैटरी बेकअप के साथ फोन में काफी सुधार किया गया है। कंपनी ने एक नया सिनेमैटिक वीडियो रिकॉर्डिंग मोड भी जोड़ा है, जो वीडियोग्राफी के लिए एक बेहतरीन फीचर है।
चारों नए आईफोन बिल्कुल नए A15 Bionic चिपसेट पर काम करते हैं और iOS 15 के साथ आते हैं। बता दें कि आईफोन 13 और मिनी 13 की कीमत 69.900 रुपए है जिसमें 128जीबी रैम का प्रावधान है। दूसरा 256जीबी स्टोरेज के साथ 79,900 रुपए और तीसरा 512 जीबी कीमत 99,900 रुपए होगी। आईफोन 13 प्रो के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है। भारत में इनकी सेल बहुत जल्द शुरू हो जाएगी। बताया गया है कि 17 सितंबर से 24 सितंबर के बीच बाजार में इनकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

About Post Author