आईपीएल 2021: जानिए लगभग आधे सीजन के बाद कौन सी टीमें है टेबल टॉपर

इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) का 14वां सीजन चल रहा है। जिसमें अबतक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में अबतक काफी फेरबदल देखने को मिले हैं। अबतक खेले गए 25 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स ने सात–सात मुकाबले खेले हैं और बाकी सभी टीमों ने 6–6 मुकाबले खेले हैं।

टेबल टॉपर टीमें-
टेबल की टॉप टीमों के बारे में बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम 6 में से 5 मुकाबले जीत के 10 अंको के साथ पहले स्थान पर है। वहीं 29 अप्रैल को दिल्ली कैपीटल्स कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ शाम को खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से जीत कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली ने अबतक 7 मुकाबले खेले है जिसमे 5 मुकाबले जीतने के साथ 10 अंक प्राप्त किए हैं। पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान की बात करें तो अबतक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी ना जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 6 मुकाबलों में से 5 जीत कर 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। टेबल में 4 नंबर की बात करें तो पांच बार आईपीएल चैंपियन रही मुबई इंडियंस की टीम 6 अंको के साथ जमीं हुई है। रोहित की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का हालांकि आईपीएल के 14वें सीजन का सफर कुछ ज्यादा अच्छा शुरू नहीं हुआ था लेकिन अब मुंबई इंडियंस वापस अपनी फॉर्म में आ रही है। गुरुवार 29 अप्रैल को दिल्ली के अरून जेटली स्टेडियम में मुंबई और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में मुम्बई ने 171 के स्कोर को आसानी से चेस करते हुए 18.3 ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल की और दो अंक अपने नाम किए। बता दें कि मुंबई इंडियन्स ने अबतक इस सीजन में 6 मुकाबले खेले है जिसमें से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

About Post Author