आईपीएल 2021: आज केन के सामने होंगे रोहित, हैदराबाद की टीम में देखने मिल सकते हैं बदलाव

भारत में कोरोना महामारी का कहर जारी है जिसका असर आईपीएल पर भी देखने को मिल रहा है। सोमवार 3 मई को केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाला मुकाबले केकेआर के कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 31वां मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि दोनों टीमों के अबतक इस सीजन के प्रदर्शन को देखें तो मुंबई ने हैदराबाद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। हैदराबाद ने अबतक इस सीजन 7 मुकाबले खेले है जिसमे से 6 डेविड वार्नर की कप्तानी में खेले है। इनमे उन्हें सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है। साथ ही एक मुकाबला केन विलियमसन की अगुवाई में खेला और उसमे भी हैदराबाद को हार का ही सामना करना पड़ा है। हैदराबाद के पास 2 अंक है और वह पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। बात मुंबई इंडियन्स की करें तो आईपीएल इतिहास में अबतक 5 बार चैम्पियन रहने वाली सबसे सफल टीम ने अबतक इस सीजन 7 मुकाबले खेले हैं जिसमे से 4 मुकाबलों को अपने नाम किया है, वहीं 3 मुकाबलों में मुंबई को हार का सामना भी करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में 8 अंको के साथ मुंबई इंडियन्स 4 नंबर पर जमीं हुई है।

आज के मुकाबले के लिए दोनो टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन-
मुंबई इंडियंस-
क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, जिम्मी निशान, धवल कुलकर्णी, राहुल चहर, जसप्रीत बमराह, ट्रेंट बोल्ट

सनराइजर्स हैदराबाद-
जॉनी बेयरस्ट्रो, डेविड वार्नर, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, जगदीश सुचित, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद

About Post Author