आईपीएल 2009 में हिटमैन ने आज ही के दिन ली थी विकेट हैट्रिक

आईपीएल जगत के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से तो सबको प्रभावित ही किया है लेकिन हिटमैन ने गेंदबाजी में भी कमाल करके दिखाया है। रोहित ने आज ही के दिन 2009 में एक आईपीएल मैच के दौरान हैट्रिक ली थी। रोहित ने यह कमाल अपनी मौजूदा टीम मुम्बई इंडियंस के खिलाफ करके दिखाया था। बता दें की साल 2009 में रोहित शर्मा हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के लिए आईपीएल खेला करते थे।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 145 रनों का लक्ष्य मुंबई को दिया था। 145 रनों के इस लक्ष्य में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के दौरान 38 रनों की पारी का महत्वपूर्ण योगदान दिया था साथ ही रोहित ने अपने दो ओवरों में 4 विकेट हासिल किए थे। रोहित ने इस मुकाबले में अपने 16वें ओवर की अंतिम दो गेंदों में अभिषेक नायर और हरभजन को पवेलियन की ओर चलता किया इसके बाद 18वें ओवर की पहली ही गेंद में मुंबई के सेट बैट्समैन जेपी डुमिनी को 52 के स्कोर पर आउट करके हैट्रिक ली थी। रोहित की हैट्रिक की वजह से मुंबई 126 रन ही बना सकी और हैदराबाद ने 19 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम किया।

About Post Author