अलीगढ़: जहरीली शराब पीने से 7 की मौत, 12 की हालत गंभीर, सीएम का आदेश-दोषियों पर लगे एनएसए

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से शुक्रवार को 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोगों की हालत गंभीर है। मामला अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव का है। इन सभी गावों के लोगों ने गुरुवार को देर शाम गांव में मौजूद ठेके से शराब खरीदकर पी थी, जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी और कुछ समय पश्चात 7 की मौत हो गई। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु कर दी है। प्रशासन का कहना है जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। हालांकि, इन दोनों की भी हालत शराब पीने के बाद ही खराब हुई थी।
उधर, मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के आबकारी-गृह विभाग के अधिकारियों को तलब किया है। साथ ही आदेश दिया है कि दोषियों पर एनएसए लगाया जाए और उनकी संपत्ति जब्त कर शोकाकुल परिजनों की क्षतिपूर्ति की जाए।

About Post Author