सेना और पुलिस से मिला विदेशी प्रतिनिधिमंडल, सेना ने कहा अनुच्छेद-370 हटाने के बाद पत्थरबाजी में आई कमी
जम्मू-कश्मीर के दौरे के दूसरे दिन विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान घाटी में सुरक्षा व्यव्स्था के साथ ही कई दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत हुई। एसएसपी अनंतनाग ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि किस प्रकार से लोगों के लिए जनभागीदारी और रोजगार के अवसर पैदा करे जा रहे हैं। इसी के साथ ही श्रीनगर एसपी शीमा नबी ने विदेशी मंडल को बताया कि कोरोना काल के दौरान पुलिस ने किस प्रकार से अपनी जिमेदारियों को निभाया। सेना की तरफ से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद पथराव की घटनाओं में कमी, शांतिपूर्ण डीडीसी चुनाव, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दस हजार छात्रों वाले 44 आर्मी गुडविल स्कूलों के बारे में जानकारी दी।