रोजाना आम पन्ना के सेवन से होते हैं कई लाभ, जानिए बनाने का तरीका

गर्मियां में फलों के सेवन से काफी फायदे होते हैं। लोग गर्मी से बचने के लिए कभी मैंगो शेक तो कभी आम पन्ना बनाकर पीते हैं। आम पन्ना पीने से न सिर्फ प्यास बुझती है बल्कि व्यक्ति की बॉडी भी रिफ्रेश महसूस करती है। इतना ही नहीं आम पन्ना का सेवन व्यक्ति को गैस्ट्रोइन्टेस्टनल जैसी समस्याओं में भी फायदा पहुंचाता है।
इस तस्टी समर ड्रिंक को बनाने का तरीका भी बेहद आसान है-
आम पन्ना बनाने के लिए सामग्री-
-3 कच्चे आम
-4 टी स्पून ब्राउन शुगर
-2 टी स्पून जीरा पाउडर
-3 टी स्पून काला नमक
-2 टी स्पून नमक
-3 कप पानी
-2 टी स्पून पुदीने के पत्ते
-क्रश्ड की हुई आइस
आम पन्ना बनाने की विधि-
आम पन्ना बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी लेकर उसमें 10 मिनट तक धीमी आंच पर आम नरम होने तक पका लें। जब आम ठंडे हो जाएं तो उन्हें एक चम्मच की मदद से उसका छीलका उतार लें। पानी की सही मात्रा के साथ आम के गूदे को मिक्सी में डालकर उसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को पैन में निकालकर उसमें ब्राउन शुगर मिलाएं। इसे आंच पर पकाएं जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए।इसे लगातार चलाते रहें वरना यह जल भी सकता है। जब शुगर पूरी तरह घुल जाए, पैन को आंच से उतार लें और इसमें जीरा पाउडर, काला नमक और नमक मिलाकर सर्वे करें।