भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में हराने के साथ ही वर्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। टेस्ट सीरीज के बाद अब पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला आज अहमदाबद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 7:00 से खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के अंदर चल रहे ओपनिंग जोड़ी के संशय को भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है। कोहली ने बताया है की टी-20 सीरीज के मुकाबलों में ओपनिंग जोड़ी को लेकर भारतीय टीम और क्रिकेट फैंस की पहली पसंद रोहित शर्मा हैं और सीरीज में अब रोहित के साथ के एल राहुल ओपनिंग करेंगे। क्योंकि टीम के लिए के एल राहुल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और वह और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। टी-20 मुकबलों की सीरीज के सभी मैच इसी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। आज के मुकाबले के लिए अनुमानित टीम कुछ इस प्रकार हो सकती है रोहित शर्मा, के एल राहुल, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली(कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर,भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, युजवेंद्र चहल

About Post Author

आप चूक गए होंगे