जमकर कर सकते है 20 अप्रैल से ऑनलाइन शापिंग, अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील को मिली मंजूरी

संपदा
लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है कि सभी व्यक्ति 20 अप्रैल से टीवी, फ्रिज, फोन, लैपटॉप एवं स्टेशनरी की ऑनलाइन खरिदारी कर सकते हैं। सरकार द्वारा अमेजन, स्नैपडील और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इनकी बिक्री को मंजूरी दे दी गई है। इसकी मंजूरी केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जारी किए गए संशोधित गाइडलाइन के एक दिन बाद हुई है। जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल से बिक्री शुरु होगी, लेकिन कंपनियों की डिलीवरी वैन को आने-जाने के लिए प्रशासन से मंजूरी लेनी होगी। दरअसल, गृह मंत्रीलय की तरफ से जो गाइडलाइन जारी की गई थी, उसमें केवल खाने-पीने की चीजें, दवाइयां और चिकित्सा उपकरणों सहित कई आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की ही अनुमती दी गई थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 तरह के उद्योगों को चलाने की अनुमती दे दी गई है। इसमें रिफाइनरी, स्टील, सीमेंट, उर्वरक, चीनी व कपड़ा मिल शामिल है। हरियाणा में निर्माण कार्य और ढाबे शुरु कर दिए जाएंगे। राजस्थान में ग्रामिण और औद्योगिक क्षेत्रों में उत्पादन शुरु होंगे। मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर और उज्जैन को छोड़कर पूरे राज्य में किराने की दुकानें खुलेंगी।