कोरोना के संक्रमण में 40 प्रतिशत की कमी आईः केंद्र सरकार

निधि गहलौत

भारत में कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,387 हो गई है और अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोनवायरस के 1,007 मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों 23 लोगों की मौत हो गई है। दूसरी तरफ 1749 रोगी ठीक भी हो गए है। महाराष्ट्र में 3,205 मामलों सामने आए है और 194 मौतों के साथ यह राज्य कोरोना से अधिक प्रभावित राज्य बन गया है। वहीं सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में दिल्ली में 1640 संक्रमित मामले सामने आए है और 38 लोगों की मौत हो गई है, तमिलनाडु में 1267 मामले हैं और 15 मौतें हुई है, राजस्थान में 1,131 मामले और 3 मौतें, मध्य प्रदेश में1,120 मामले और 53 मौतें , गुजरात में 930 मामले और 36 मौतें और उत्तर प्रदेश 805 सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि कोरोनोवायरस के लिए अब तक 2.86 लाख लोगों में से कुल 3.02 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया है। साथ ही चीन ने भी भारत को 5 लाख रैपिड कोविड-19 परीक्षण किट दी हैं। वहीं विश्वभर में कोरोनो वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 21.57 लाख से अधिक हो गई है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे