गाजियाबाद में परियोजनाओं का निरक्षण करने गए योगी अचानक ही पहुंचे वहां की एक सोसाइटी में

सीएम योगी

काजल मौर्य। यूपी के सीएम योगी बीते दिन शुक्रवार को देर रात 10 बजे अचानक गाजियाबाद की एक सोसायटी में पहुंच गए। सीएम के वहां पहुंचते ही बच्चों ने उन्हें घेर लिया, और ‘योगी-योगी’ और ‘योगी जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिया। सीएम योगी ने इन बच्चों को पास बुलाकर दुलारा और उनके साथ फोटो खिंचाई और उन बच्चों से उनके पढ़ाई के बारे में पूछा। इस दौरान सोसाइटी के लोगों ने भी योगी के साथ फोटो खिंचाए।बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एमजीआई घरौंदा सोसाइटी में पुष्पा चौधरी रहती हैं। पुष्पा, सीएम योगी की रिश्ते में बहन लगती हैं और उनके पति की तबीयत खराब थी। सीएम उनके पति का हाल जानने के लिए अचानक ही उनके फ्लैट पहुंचे थे। सीएम वहां एक घंटे रुके और इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री और गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह भी उनके साथ वहां मौजूद थे।जैसा की आपको बतादें योगी बीते दिन शुक्रवार को गाजियाबाद के गंगाजल गेस्ट हाउस में आराम कर रहे थे। अचानक ही उन्होंने राजनगर एक्सटेंशन जाने का फैसला किया। सरकारी कार्यक्रम में इस दौरे का कोई जिक्र नहीं था इसलिए ऐसे में जैसे ही योगी ने वहां जाने का फैसला किया पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तैयारियां की गईं और थोड़ी ही देर में योगी अपने काफिले की कुछ ही गाड़ियों के साथ सोसाइटी पहुंच गए।सीएम गाजियाबाद में तीन बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण करने वहां पहुंचे हैं- सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को यानी आज गाजियाबाद में ही रहेंगे। योगी मेरठ और हापुड़ दौरे के बाद शुक्रवार शाम ही गाज़ियाबाद पहुंच गए थे। शुक्रवार रात वह जल निगम के गंगाजल गेस्ट हाउस में रुके हुए थे और आज सुबह 10 से 12 बजे के बीच सीएम का गाजियाबाद में तीन बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण करने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम के मुताबिक योगी सबसे पहले वैशाली स्थित 41वीं वाहिनी पीएसी परिसर में बन रही 12 मंजिला बैरक बिल्डिंग का निरीक्षण करेंगे। यहां से वे डासना कस्बे में निर्माणाधीन PM आवास और हिंडन नदी पर निर्माणाधीन पुल देखेंगे। निरीक्षण करके वापस गेस्ट हाउस आएंगे और फिर दोपहर एक बजे हेलिकॉप्टर से बुलंदशहर के लिए रवाना हो जाएंगे। बुलंदशहर में योगी महिला अस्पताल और फिर निर्माणाधीन 200 बेड के राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। फिर यहां से नुमाइश ग्राउंड में जाएंगे और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद दोबारा पुलिस लाइन आकर हेलिकॉप्टर से गाजियाबाद के लिए और फिर वहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

About Post Author