ओमिक्रॉन

ओमिक्रॉन


ज्योति कुमारी: राजधानी दिल्ली में कोरोनो के नए वेरिएंट के आए दिन नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन कुल मामले 238 सामने आ चुके है। यह बहुत चिंता का विषय बन गया हैं, इस विषय पर सरकार ने हाई लेवल की बैठक की ओमिक्रॉन को काबू में लाने की बात कही, वही यलो अलर्ट कल सुबह से जारी हो जाएगा। ओमिक्रॉन बड़ी संख्या में आ रहे केसो के मद्देनज़र सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। सरकार ने दिल्ली में यलो अलर्ट जारी कर दिया है, इसमें कई तरह की पांबदी लगाई गई हैं,दिल्ली सरकार के ऑफिसो ए ग्रेड ऑफिसर्स के 100 फीसदी स्टाफ को आना होगा, बाकी 50 फीसदी स्टाफ बुलाए जाएंगे, प्राइवेट ऑफिसों में 50 फीसदी स्टाफ आएगा, वही दुकानें ऑड –ईवन के आधार पर सुबह 10 रात से रात 8 बजे तक खुलेंगी,आवश्क खाने पीने से जुड़ी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। ऑड ईवन बेस पर मॉल सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुलेंगी, हर जोन में 50 प्रतिशत सप्ताह बाजार लगेंगे,रेस्टोरेंट और बार में 50 फीसदी की क्षमता के साथ चलेंगे, जनता के लिए सार्वजनिक पार्क खुलें रहेंगे,बार्बर शॉप खुली रहेंगी, सरकार ने सिनेमाघरों पर पुरे तरीके से रोक लगा दी है। बैक्विट हॉल भी बंद रहेंगे,तथा पब्लिक जिम भी बंद रहेंगी, दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी की क्षमता के साथ य़ात्रियों को बैठने की इजाज़त है, सरकारी बसों में सभी सीटो पर बैठने की अनुमति है पर खड़े हो के यात्रा करने की नही हैं, नाइट कर्फ्यू रात दस से सुबह 5 बजे तक रहेंगा, दौरान जरुरी सेवाओ में काम कर रहें, उन लोगो को इस कर्फ्यू में छुट मिलेंगी,स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे, ऑटो ई रिक्शा में सिर्फ दो सवारी ही बैठ सकती हैं, साथ ही टैक्सी – कैब में चार लोग ही जा सकते हैं, ग्रामीण सेवा में जरुरत से ज्यादा यात्रियों को नहीं बैठा सकते, मैक्सी कैब में 5 सवारी आरटीवी में 11 सवारी बैठेंगी, कंस्ट्रक्शन गतिविधि जारी रहेंगी, दिल्ली सरकार ने देश की जनता से ओमिक्रॉन के खिलाफ लड़ने में सरकार के साथ आने की बात कही और कोरोना से जुड़े नियमों के पालन करने की भी बात कही, सरकार के अगले आदेश तक ऐलो अर्लट जारी रखने की बात कही।

About Post Author