वेस्टर्न यूपी अंतर विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) नोएडा ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से वेस्टर्न यूपी अंतर विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नोएडा- ग्रेटर नोएडा के स्कूलों से करीब 400 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 9 बजे से  शाम 4 बजे तक किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन नोएडा ताइक्वांडो एसोसिएशन और रयान इंटर नेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। जिला ताइक्वाडो संघ से सचिव समरेंद्र ठाकुर ने बताया कि एक दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी 50 स्वर्ण, 50 रजत और 100 कांस्य पदक के लिए आपस में भिड़ेगे। वहीं मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि के रूप में रयान स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा सिंह और जिला तेक्वांडो संघ के चेयरमैन सुशील भारद्वाज उपस्थित रहेंगे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे