कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के निधन पर देश में शोक की लहर, पीएम सहित सियासत से जुड़ी तमाम हस्तियों ने जताया दुख

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का निधन

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का निधन

कॉमेडी के दुनिया में एक अलग पहचान रखने वाले और देश के सबसे बहतरीन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को आज अलविदा कह दिया। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में बुधवार को आखिरी सांस ली। वे पिछले 40 दिनों से अस्पताल में थे। उनके 41 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें ठीक से होश नहीं आया था। बीच में कुछ बार उनकी बेसुधी टूटी थी लेकिन वे सुध में नहीं थे। 10 अगस्त को उन्हें जिम में वर्क आउट करते समय स्ट्रोक आया था उन्हें दिल्ली के एम्स में दाखिल कराया गया। राजू श्रीवास्तव के निधन पर सिनेमा जगत से लेकर सियासत से जुड़ी तमाम हस्तियां शोक व्यक्त कर रही हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने संवेदना व्यक्त की है कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का कल यानी गुरुवार को दिल्ली में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कल सुबह उनका अंतिम संस्कार होगा. राजू के चाहने वाले इस वक्त बेहद दुखी हैं. कई सालों तक उन्होंने फैंस को हंसाया, गुदगुदाया और लोगों के हर गम को कुछ पल के लिए ही सही दूर करने का काम किया। राजू श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी शिखा श्रीवास्तव, 28 साल की बेटी अंतरा श्रीवास्तव और बेटे आयुष्मान को छोड़ गए हैं।  उनकी बेटी शादी के लायक है और उनका बेटा भी बेहद छोटा है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे