दादरी विधानसभा के गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

Rajtilak Sharma बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा आज दादरी विधानसभा के चोना एवं खगोड़ा गांव में पहुंची। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर उपस्थित रहे। इस दौरान  सांसद सुरेंद्र नागर जी ने कहा कि 2014 से जब से प्रधानमंत्री मोदी बने हैं यह देश परिवर्तन देख रहा है। कितनी भी विकास योजना है वह धरातल पर पहुंच रही हैं गरीबों का कल्याण हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंतोदय के सपने को साकार कर रही है। आप सभी और हम सभी इस विकसित भारत संकल्प में सकारात्मक सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करें। मोदी जी के कारण गारंटी वैन हर गांव में आ रही है। आज देश में अगर किसी की गारंटी को स्वीकारता जनता के बीच में है तो मोदी की गारंटी की स्वीकारता है। इस अवसर पर केंद्र से आए जिले के नोडल अधिकारी अभिषेक चौहान, जिला नोडल अधिकारी सीडीओ गौतम बुद्ध नगर विजेंद्र प्रमुख, रवि जिंदल, अभियान के जिला संयोजक बिजेंद्र भाटी, राज नागर, कपिल गुर्जर, विचित्र तोमर, संदीप शर्मा, जितेंद्र खरी, महेंद्र नागर, धर्मी नागर, श्यामेंद्र प्रमुख, खगोड़ा गांव में पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र खटाना ने इस अवसर पर कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है आयुष्मान कार्ड तहत₹500000 तक का इलाज करवाया जा सकता है। यह गरीब व्यक्ति के लिए बहुत बड़ी राहत है इस देश में सभी को सम्मान दिया गया लेकिन किसानों को सम्मान में हमेशा कमी रखी गई लेकिन देश के जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को किसान सम्मन निधि के द्वारा सम्मानित करने का कार्य किया।  

About Post Author

आप चूक गए होंगे