Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिग्गज समाजवादी नेता व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंच तत्व में विलीन हो गए

मुलायम सिंह यादव की अस्थियां पंच तत्व में विलीन

मुलायम सिंह यादव की अस्थियां पंच तत्व में विलीन

अंकित कुमार तिवारी। मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में हजारों की संख्या में लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में शाम‍िल हुए और उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देने से पहले अखिलेश ने सिर पर समाजवादी पार्टी की लाल टोपी लगाई, वहीं आज सुबह अख‍िलेश प‍िता की अस्थियां लेने के ल‍िए गए और उसके बाद पर‍िवार के साथ शुद्धिवकरण संस्काुर में शाम‍िल हुए।
सैफई की परम्परा के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं का आयोजन नहीं होगा। दरअसल, सैफई में तेरहवीं की परंपरा नहीं है, रीति रिवाज के मुताबिक, 11 अक्टूबर से 11वें दिन शुद्धिकरण हवन होगा. सैफई के लोगों का मानना है, कि अगर कोई बड़ा आदमी तेरहवीं करता है। तो उसे देखकर गरीब आदमी भी करेगा और उस पर आर्थिक बोझ पड़ेगा, इसी वजह से यह व्यवस्था की गई है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव का सोमवार को गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हुआ था। वह 82 वर्ष के थे. उनके पार्थिव शरीर को सोमवार शाम सैफई लाकर उनकी ‘कोठी’ में रखा गया, जहां हजारों लोग ‘नेताजी’ को अंतिम विदा देने पहुंचे. यादव अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच ‘नेताजी’ के नाम से मशहूर थे।

Exit mobile version