ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में यूपी रोडवेज की बस ने लोगों को कुचला, चार की मौके पर मौत, तीन घायल

RAJTILAK SHARMA। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में बुधवार देर रात एक यूपी रोडवेज की बस ने सड़क पार कर रहे एक कंपनी के कर्मचारियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग टक्कर लगने से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार बादलपुर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर स्थित हीरो मोटर्स कंपनी के सामने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को यूपी रोडवेज की बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कक इतनी तेज थी कि इस दर्दनाक हादसे में चार कर्मचारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में एडमिट कराया है। पुलिस में मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दादरी-लालकुआ जीटी रोड पर स्थित हीरो मोटर्स कंपनी की बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कर्मचारियों की छुट्टी हुई थी। उसी दौरान दादरी की तरफ से लाल कुआ की तरफ जा रही नोएडा डिपो की रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार हादसे में शिकार संकेश्वर कुमार दास, मोहरी कुमार, सतीश, गोपाल, अनुज, धर्मवीर और संदीप हुए। इनमें चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रोडवेज बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, बताया जा रहा है कि संकेश्वर कुमार बिहार का रहने वाला था. वह मुंगेरृ के खड़िया का रहने वाला था। मोहरी कुमार बिहार के बांका का रहने वाला था। सतीश मेजा जिले के कपूरी थाना और गोपाल गौतमबुद्धनगर के अच्छेजा का निवासी था। ये चारों मजदूरी कर अपना खर्चा चलाते थे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे