Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

Rajtilak Sharma

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से(बृहस्पतिवार) से शुरू हो गई हैं। पहला पेपर 10वीं के छात्र हिंदी का देंगे वहीं दूरी पाली में इंटरमीडिएट के बच्चे भी हिंदी की परीक्षा देंगे। नकल और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। साथ की पेपर के लेकर अफवाह और परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के साथ कर्चारियों की मिली भगत के मामले सामने आते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया गया है। प्रदेश में छात्रों के लिए 8265 केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 55.25 लाख से अधिक बच्चे परीक्षा देंगे। इस बार परीक्षा 12 दिनों में ही सम्पन्न होंगी। माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार का कहना है कि अगर किसी ने परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी पेपर या उसके भाग को सोशल मीडिया या किसी दूसरे तरीके से वायरल किया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा साथ ही परीक्षा केंद्र पर 24 घंटे सशस्त्र बल पहरा देंगे।

Exit mobile version