केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा फिल्मों का हब जन्नत ए कश्मीर होगा।

काजल पाल। जी-20 की खास बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर को फिल्मों के निर्माण के लिए हब बनाने की बात चल रही है। श्रीनगर की डल झील में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई है।तकरीबन 370 फिल्में होंगी बॉलीवुड की जो कश्मीर की घाटियों में शूट की गई है। जी-20 में टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की अहम बैठक में श्रीनगर को फिल्मों के निर्माण के लिए हब बनाने के विषय पर भी चर्चा की गई। जेके रैडी जोकि कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है, कि कश्मीर की लोकप्रियता देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर भी फिल्मों संबंधित लोग भी यहां आएंगे। जब तक यहां निवेश नहीं बढ़ेगा तब तक पर्यटन स्थल नहीं बन सकेगा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि कश्मीर में आपको 10 किलोमीटर के दायरे में सब कुछ उपलब्ध कराया जाएगा ।यहां पर सब कुछ है, जैसे झीलें,पहाड़ है ,नदियां है जो कि लोगों को और प्रड्यूसर को आकर्षित करने के लिए काफी हैं। कश्मीर में शूटिंग करना मानो जन्नत में शूटिंग करने जैसा है।

About Post Author