आईआईएमटी कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल टेक्निकल फेस्ट का आयोजन

आईआईएमटी कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल टेक्निकल फेस्ट का आयोजन

आईआईएमटी कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल टेक्निकल फेस्ट का आयोजन

नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग में दो दिवसीय नेशनल टैक्निकल फैस्टिवल( INFINITY-2K22) का आयोजन किया गया। इसमें मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, जीएल बजाज, जीएनआईओटी, जयपुरिया कॉलेज, आईटीएस, एनआईईटी सहित दिल्ली-एनसीआर के कई कॉलेज के 700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। टेक फेस्ट में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फेस्ट में स्टूडेंट्स ने अपना हुनर दिखाकर पुरस्कार जीते। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला डब्ल्यूसीडी-महिला और बाल विकास अधिकारी अतुल सोनी ने कहा कि टेक फेस्ट छात्रों के नए-नए विचारों को दुनिया के सामने लाने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। यह फेस्ट छात्रों के बीच विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने का भी अच्छा माध्यम है। टेक फेस्ट में वर्कशॉप से लेकर एग्जीबिशन तक का आयोजन किया गया। इसके अलावा ब्रिज मैकिंग,कोड यूलर,वर्चुअल केबीसी,ऑनलाइन गेम, सर्किट डिज़ाइन,मशीन ड्राफ्टिंग ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, प्राब्लम साल्विंग, टेक्निकल ट्रेजर हंट, वेबसाइट डिजाइन, लोगो डिजाइन, वार ऑफ कैमरा, बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट, टेक्निकल क्यूज, मॉडल प्रजेंटेशन में छात्रों ने भाग लिया। ब्रिज मैकिंग में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के मनीष कुमार व पंकज कुमार, डबलिंग में एनआईईटी प्रयाग सिंह, केबीसी में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के आयुष राज कश्यप और जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के साहिल चौधरी, गलगोटिया से नैतिक और जी एल बजाज से नवीन कुमार गुप्ता और तुषार गर्ग ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के डॉयरेक्टर डॉ. एसएस त्यागी ने भी छात्रों के सामने अपने विचार रखे। इस दौरान फेस्ट में डॉ. महेद्र शर्मा सहित कॉलेज के अनेक लोग मौजूद रहे।

About Post Author