यूपी में शराब की दुकान का बदला टाइम टेबल, सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक मिलेगी मदिरा

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) यूपी में शराब के शौकीन लोगों के लिए राज्य सरकार शराब की दुकान का टाइम टेबल बदले का फैसला किया है। साल के आखिरी सप्ताह में शराब की दुकान के बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। आबकारी विभाग ने क्रिसमस और नए साल पर शराब की दुकानों को देर तक खोलने का आदेश जारी किया है। नया आदेश 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगा। अब शराब का ठेका सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलेगा। कहने का मतलब है कि अब एक घंटे देर तक लोग शराब खरीद सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में शराब की दुकान सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलती है। यूपी के आबकारी आयुक्त डॉ आदर्श सिंह की तरफ से इस मामले में 12 दिसंबर को पत्र जारी किया गया था।