Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी, मिठाई की दुकान पर मिला खत

मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर आई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी से जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप स्थिति है। इस मामले की सूचना के बाद से अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी वाला पत्र जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर मिला है। यह मामला सामने के बाद से इंदौर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुटी है। राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का जो पत्र मिला है उसके लिफाफे पर पीछे रतलाम विधायक चेतन कश्यप का नाम है। विधायक चेतन कश्यप ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने की बात कही है। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश चौकसे ने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से उन लोगों में खलबली है जो राष्ट्र को एकीकृत होते नहीं देखना चाहते। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व में भी आशंकाएं जाहिर कर चुके हैं। इंदौर में मिले धमकी भरे पत्र ने एमपी प्रशासन सहित कांग्रेस के नेताओं की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। राजेश चौकसे ने कहा कि पुलिस और प्रशासन को वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की सुरक्षा को और भी पुख्ता करना चाहिए। साथ ही इस मामले में उचित कार्यवाही करना चाहिए। कुछ दिनों पहले ही खालसा कालेज में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ का प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किए जाने पर पंजाब के कीर्तनकार ने आलोचना की थी। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में 24 नवंबर से शुरू होगी। वहीं राहुल गांधी और उनकी यात्रा को मिली धमकी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि यात्रा की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इस मामले को लेकर मैं मुख्यमंत्री से मिल चुका हूं। ये पुलिस को देखना है पूरी सुरक्षा पुलिस प्रशासन के हाथ में है। BJP बौखलाई हुई है। हर हथकंडे अपना रही है।

Exit mobile version