Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

15 जनवरी से शुरू हुआ शादियों का सीजन, अगले 6 महीने में होंगी लाखों शादियां

विवाह मुहूर्त

विवाह मुहूर्त

छाया सिंह। हिन्दूपचागं के अनुसार, खरमास के चलते बीते कुछ दिनों से शादी-विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई थी, लेकिन 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास खत्म हो गया और शुभ कार्यों पर लगी पाबंदी हट गई। जिसके चलते लोग अब अपने-अपने घरों में शादी-विवाह के साथ ग्रह प्रवेश, जनेऊ, मुंडन, छेदन जैसे कामों का भी शुभारंभ व शहनाइयों का बैंडबाजा बजवा सकते हैं। साल 2023 में कई ऐसे शुभ मुहूर्त भी बन रहे हैं। जिसमें आखा तीज, देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी जैसे दिन भी शामिल है। तो चलिए जानते हैं, जनवरी से लेकर मार्च तक के शुभ विवाह के मुहूर्त। 

वैलेंटाइन डे पर भी बन रहा है शुभ योग

इस साल वैलेंटाइन डे पर काफी अच्छा विवाह का शुभयोग बन रहा है। 14 फरवरी को अनुराधा नक्षत्र में विवाह करना उत्तम माना जाता है, 14 फरवरी को विवाह का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 01 मिनट से देर रात 12 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।

जनवरी 2023 से लेकर मार्च 2023 तक में विवाह के हैं, शुभ मुहूर्त

ज्योतिष्यशास्त्र के अनुसार, जनवरी माह में कुल 9 विवाह के शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं।

1. 15 जनवरी, रविवार

2. 16 जनवरी, सोमवार

3. 18 जनवरी, बुधवार

4. 19 जनवरी, गुरुवार

5. 25 जनवरी, बुधवार

6. 26 जनवरी, गुरुवार

7. 27 जनवरी, शुक्रवार

8. 30 जनवरी, सोमवार

9. 31 जनवरी, मंगलवार

फरवरी 2023 के विवाह मुहूर्त

फरवरी माह की बात करें, तो पूरे 13 विवाह के मुहूर्त पड़ रहे हैं। जिसमें वैलेंटाइन डे भी शामिल है।

1. 06 फरवरी, सोमवार

2. 07 फरवरी, मंगलवार

3. 08 फरवरी, बुधवार

4. 09 फरवरी, गुरुवार

5. 10 फरवरी, शुक्रवार

6. 12 फरवरी, रविवार

7. 13 फरवरी, सोमवार

8. 14 फरवरी, मंगलवार

9. 15 फरवरी, बुधवार

10. 17 फरवरी, शुक्रवार

11. 22 फरवरी, बुधवार

12. 23 फरवरी, गुरुवार

13. 28 फरवरी, मंगलवार

मार्च 2023 के विवाह मुहूर्त

मार्च माह में कुल 6 विवाह के मुहूर्त पड़ रहे हैं।

1. 01 मार्च, बुधवार

2. 05 मार्च, रविवार

3. 06 मार्च, सोमवार

4. 09 मार्च, गुरुवार

5. 11 मार्च, शनिवार

Exit mobile version