प्रदेश का पहला डॉग पार्क कल से खुलेगा, डॉग फूड समेत पूल पार्लर जैसी सभी सुविधाएं होंगी उपलब्ध

काजल पाल। नोएडा में सेक्टर -137 में पहला डॉग पार्क कल यानी शुक्रवार को खुलेगा। आसपास के निवासी अपने पालतू कुत्तों को इस पार्क में घुमाने -फिराने के लिए लेकर आ सकते हैं। एजेंसी द्वारा चयन करने के बाद ही पालतू कुत्तों के मनोरंजन के लिए कुछ दिनों के लिए विशेष व्यवस्था बनाई जाएगी। नोएडा प्राधिकरण अभी इस पार्क के संचालन करने में जुटी हुई है। यह देश का सबसे बड़ा और उत्तर प्रदेश का पहला डॉग पार्क होगा। यह पार्क 3.85 एकड़ में तैयार किया गया है। इसे शुरू करने के पश्चात ही पूल को पानी से भरकर तैयार किया जाएगा। जिससे पालतू कुत्तों को यहां गर्मी का सामना न करना पड़े, गर्मी से राहत मिल सकें व मनोरंजन कर सकें। इसमें कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। फिलहाल ,अभी अन्य सुविधाओं के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। पार्क में घुमाने आदि के लिए कोई शुल्क नहीं लेने की बात बताई गई। चयनित एजेंसी पार्क के माध्यम से ही अपना खर्च निकालेगीइससे होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा प्राधिकरण को भी मिलेगा।

About Post Author