हिजाब को लेकर परिजनों ने महिला शिक्षिका को किया निर्वस्त्र, स्कूल के अंदर घुसकर मारपीट

बंगाल में हिजाब को लेकर स्कूल टीचर को पीटा

बंगाल में हिजाब को लेकर स्कूल टीचर को पीटा

अंकित कुमार तिवारी। शुक्रवार की दोपहर का बतायाजा रहा है जहां पर एक समुदाय विशेष पश्चिम बंगाल के दिनाजुपर जिले में एक शिक्षिका ने एक छात्रा को डांटा तो उसके परिजनों ने स्कूल के अदंर घुसकर महिला टीचर के साथ मारपीट की और साथ ही उसके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। मामला की एक लड़की को डांटते वक्त उसका हिजाब नीचे गिर गया। छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिवार से की तो उसके परिजन भारी भीड़ के साथ स्कूल पहुंच गए और शिक्षिका के साथ उसके कमरे में मारपीट की साथ ही उसके कपड़े तक फाड़ डाले। इस दौरान टीचर को सामुहिक भीड़ ने गालियां भी दी। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने इस घटना में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि छात्रा खास समुदाय से ताल्लुक रखती है। भाजपा की युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुणज्योति तिवारी ने बताया कि नौवीं की छात्रा ने हिजाब पहन रखा था। इसी बात को लेकर उसे शिक्षिका ने डांटा था और उसे क्लास से बाहर कर दिया था। उन्होंने घटना का वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया है। इस मामले में भाजपा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने इलाके का दौरा किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
महिला टीचर का कहना है कि पुलिस ने तो इस मामले में केस तक नहीं दर्ज किया था। स्थानीय लोगों की ओर से जब हंगामा किया गया तो फिर केस दर्ज हुआ। पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मारपीट का शिकार होने वाली टीचर ने कहा, ‘छात्र जब क्लास में अनुशासनहीनता दिखाते हैं या पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते तो हम उनके कान पकड़ लेते हैं या फिर कभी एकाध थप्पड़ लगा देते हैं। अनुशासन के लिए ऐसा किया जाता है। अब इस घटना के बाद शिक्षिका ने कहा है कि अब हम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आखिर हम स्कूल के 2,000 छात्रों को कैसे अनुशासित करेंगे।’

About Post Author