सादा साड़ी पहनने वाली औरतों को लिए खास खबर, ये ब्लाउज करेंगे मैच

साड़ी साड़ी पहनने वाली औरतों

साड़ी साड़ी पहनने वाली औरतों

 खुशबू चौधरी- साड़ी भारतीय नारी की संस्कृति को सौंदर्यता के रूप में दर्शाती है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता में विवाहित स्त्री साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती है। आधुनिक सभ्यता में कई तरह के फैशन चल रहे है। इसी फैशन से संबंधित एक ऐसी टिप्स जानने को मिलेगी, जिससे आप कई साड़ियों की ब्लाउज मैंचिंग कर सकते है। आप हर मौके पर अलग तरीके की और डिजायनर साड़ी को अलग अलग तरह से पहन कर स्टाइलिश, ग्लैमरस,और एलिगेंट दिख सकती हैं। चाहे फिर वो ऑफिस की पार्टी हो या फिर कॉकटेल पार्टी। आप हर जगह साड़ी में एक अलग लुक में दिख सकती हैं। आप चाहें तो किसी भी प्लेन साड़ी को अलग तरीके से स्टाइल करके पहन सकती हैं। आप एक प्लेन साड़ी को किसी भी सिंपल से ब्लाउज के साथ पहन कर किसी भी ऑफिस की मीटिंग में जा सकती हैं। तो वहीं इसे अलग तरीके से स्टाइल करके  किसी पार्टी में भी जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं कि साड़ी को किस तरह से स्टाइल कर पहन सकती हैं। साड़ी पहनने वाली औरतों

 

आप चाहें तो प्लेन साड़ी को हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर पार्टीवियर    लुक दे सकती हैं। आप प्लेन साड़ी को मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहन कर शानदार नजर आ सकती हैं।

 

वहीं दूसरी तरफ किसी भी प्लेन सी साड़ी को जूल नेकलाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ या फिर किसी शर्ट के साथ पहन कर ऑफिस के लुक को खास बना सकती हैं। कलर कंट्रास्ट कर इस लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता हैं

 

आप सिंपल सी साड़ी और ब्लाउज के साथ हैवी लुक वाली ज्वैलरी और नेकपीस के साथ प्लेन साड़ी को पार्टी वियर बना सकती हैं। साड़ी पहनने वाली औरतों

 

वहीं आप अगर साड़ी के साथ ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करने के मामले में आगे हैं तो किसी भी प्लेन साड़ी को हैवी वर्क वाले जैकेट वाले ब्लाउज के साथ मैच कर पहना जा सकता है।  ये सारे लुक्स आपको भीड़ से अलग दिखने में मदद करेंगे ।

About Post Author

आप चूक गए होंगे