Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सावरकर को अंग्रेजों से मिलते थे पैसे, आरएसएस का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीः राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को 31वें दिन में प्रवेश कर गई। इस दौरान एक बार फिर राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने आजादी की लड़ाई लड़ी। महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू ने देश के लिए अपनी जान दी, लेकिन जहां तक मेरी समझ है आरएसएस ने अंग्रेजों की मदद की। राहुल ने आगे कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में भाजपा कहीं नहीं दिखती है। जब लोग देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग ले रहे थे तब सावरकर को अंग्रेजों से पैसे मिल रहे थे।

इसी के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा भाजपा व आरएसएस द्वारा फैलाई गई हिंसा व नफरत के खिलाफ है। हम भारत को जोड़ने निकले हैं। राष्ट्र विरोधी संगठन पीएफआई को लेकर राहुल ने कहा कि नफरत फैलाने वाला व्यक्ति कौन है और वह किस समुदाय से आता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारी पार्टी संविधान पर विश्वास रखती है। उद्योगपति गौतम अदाणी के कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में निवेश पर उठे सवालों पर राहुल गांधी ने कहा, मैं उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं हूं, मैं एकाधिकार का विरोध करता हूं। इसी के साथ ही अगर गहलोत सरकार नियमों को ताक पर रखकर अडाणी को निवेश करने का मौका देती है तो मैं उसका भी विरोध करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि अडाणी ने राजस्थान सरकार को राज्य में 60000 करोड़ रूपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अडानी को कोई तरजीह नहीं दी और अपनी राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग नहीं किया। अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने आगे कहा की इस यात्रा के दौरान मैं कई लोगों से मिल रहा हूं। इनमें ज्यादातर किसान, मजदूर व छोटे उद्यमी हैं। सभी भाजपा राज में 40 प्रतिशत कमीशन व महंगाई से परेशान हैं।

Exit mobile version